हिसार : ओपन हरियाणा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किएहिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में ओपन हरियाणा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल स्थित ब्लैक टाइगर ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाड़ियों अंशुल ने गोल्ड मेडल, अनु एवं संचित ने सिल्वर मेडल, ऋषिका, सोनाक्षी, ध्रुवराज, हिमानी, कार्तिक और अंकित ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। अभिषेक, हीरेन एवं विकास का भी सराहनीय प्रदर्शन रहा।कोच सूरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इतने पदक हासिल करके एकेडमी और अपने माता पिता का गौरव बढ़ाया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सेल्फ डिफेंस सोसायटी के अध्यक्ष रोहतास कुमार और कोच सूरज कुमार ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर