उरी में नियंत्रण रेखा के पास लगी आग पर काबू पाने में सेना ने मदद की

उरी में नियंत्रण रेखा के पास लगी आग पर काबू पाने में सेना ने मदद की
श्रीनगर
बारामुल्ला जिले के उरी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास तैनात भारतीय सेना ने एक रिहायशी घर में लगी आग को बुझाने में मदद की। सेना ने कहा कि देर शाम उरी के लगमा में एक रिहायशी घर में आग लगने के बाद बांदी में तैनात उनकी यूनिट को तुरंत तैनात किया गया। जिससे निवासियों के जीवन और संपत्ति को बड़ा खतरा पैदा हो गया। आग की सूचना मिलने परए बांदी पोस्ट से भारतीय सेना के जवान तुरंत तैनात हुए और घटनास्थल पर पहुंचे। उरी के स्थानीय दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ सहज समन्वय करते हुए सेना की त्वरित प्रतिक्रिया ने आग को और फैलने से रोका और नुकसान को कम किया। सेना के जवानों दमकल सेवाओं और समुदाय के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया। भारतीय सेना ने प्रभावित क्षेत्र से निवासियों को निकालने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और तत्काल राहत प्रदान करने में भी मदद की। स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना की त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। जिससे क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।

   

सम्बंधित खबर