निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 ने कराई जांच

हल्द्वानी, 27 दिसंबर (हि.स.)। आकृति सोसाइटी की ओर से शुक्रवार जजफार्म में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों को जांच कर दवा दी गई।

शिविर का शुभारंभ सोसायटी की अध्यक्ष कुसुम दिगारी की ओर से किया गया। शिविर में शुगर, बीपी, दांत सहित अन्य बीमारियों का मरीजों ने जांच कराई।

डॉक्टरों की टीम में डॉ.भावना फर्त्याल,डॉ उत्तम, डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. अंजू, डॉ. स्वेता, ज्योति सिंह,शालिनी, मुस्कान, वैभव कांडपाल, चंदन राम, अनिल टम्टा, बच्चन डांगी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर