हिसार : ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

चेहरा बुरी तरह से हुआ खराब, नहीं हो रही पहचान

हिसार, 28 दिसंबर (हि.स.)। यहां के कैमरी रोड स्थित शास्त्री पार्क के पास

ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार हिसार-कोटा ट्रेन शनिवार को कैमरी रोड स्थित शास्त्री

नगर के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान वहां एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। लगभग

21-22 वर्षीय उक्त युवती की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रेन की चपेट में आने से युवती

का चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया, जिस वजह से उसकी पहचान मुश्किल हो रही है। हादसे

के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस युवती

के परिवार वालों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर