राष्ट्रीय खेल एवं निकाय चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ने की तैयारियों की समीक्षा 

हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई।

आगामी नेशनल गेम्स एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

इस दौरान श्री डोबाल ने ऐसे अति संवेदनशील, संवेदनशील पोलिंग बूथ जिनका अभी तक निरीक्षण नहीं किया गया है, के संबंधित सर्किल अधिकारियों को आज ही बूथों का भ्रमण कर यथास्थिति से चुनाव सेल को अवगत कराने एवं चुनाव सेल प्रभारी को निर्धारित मानकों के आधार पर मतदान केन्द्रों पर फोर्स की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए।

नेशनल गैम्स के दौरान यातायात व्यवस्था पर एसएसपी ने सीओ ट्रैफिक को आज ही तैयार किए गए यातायात प्लान के आधार पर मौके पर जाकर रूट प्लान को जांचने एवं पेश आ रही कमियों को अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

श्री डोबाल ने आयोजनों को सकुशल संपन्न कराए जाने के के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए सभी के साथ मिलकर टीम वर्क करने पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर