तकनीकी विविः इस बार भी दस मई को होगी प्रवेश परीक्षा 

हमीरपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) की तिथि की अधिसूचना जारी की है। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी तकनीकी विवि का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 10 मई को ही आयोजित किया जाएगा।

तकनीकी विवि के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षा दो चरण में सुबह और सायं के सत्र में होगा। सुबह के सत्र में बीटेक और बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की परीक्षा नौ बजे से सवा बारह बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि सायं के सत्र में एमसीए, एमबीए और एमबीए पर्यटन की प्रवेश परीक्षा दो बजे से चार बजे तक आयोजित की जाएगी।

कुलसचिव ने कहा कि जल्द की प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने, उपरोक्त विषयों में प्रवेश के लिए पात्रता सहित अन्य जानकारी का प्रारूप जारी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर