काला अम्ब के समीप अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, एक जेसीबी और चार वाहन पकड़े

नाहन, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब से सटे नागल सुकेती में अवैध खनन की सूचना मिलते ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी मशीन को खनन करते हुए पकड़ा और इसके साथ ही दो टिप्पर और दो ट्रैक्टर भी जब्त किए।

पुलिस ने पकड़े गए वाहनों पर कुल पौने दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन पर यह कार्रवाई कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, ताकि जिले में खनन नियमों का उल्लंघन रोका जा सके।

डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि काला अम्ब क्षेत्र खनन के मामले में संवेदनशील है और पुलिस आगामी दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को और तेज किया जाएगा ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर