सिरमौर में अवैध खनन पर आक्रोश, ग्रामीणों ने खनन अधिकारी को सौंपा मांग पत्र

नाहन, 22 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के सैन वाला मुबारकपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने नदी में हो रहे अवैध खनन की समस्या को लेकर खनन अधिकारी से मुलाकात की और इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए एक मांग पत्र सौंपा। इससे पहले भी ग्रामीण खनन अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने दोबारा अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रामीणों ने खनन क्षेत्र में लीज से बाहर हो रहे खनन पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्धारित खनन क्षेत्रों में न तो कोई सीमा तय की गई है और न ही पोल या सीमांकन किया गया है। इससे क्षेत्र में अवैध खनन बढ़ रहा है और स्थानीय निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

15 दिनों का अल्टीमेटम

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर खनन लीज क्षेत्रों में सीमांकन के लिए सीमेंट के खंभे नहीं लगाए गए और अवैध खनन को रोका नहीं गया, तो वे जिला कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

नदी में खनन से समस्याएं

ग्रामीणों का कहना है कि नदी में खनन से क्षेत्र में पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और इसका सीधा प्रभाव उनकी आजीविका और जलस्रोतों पर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने खनन अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि खनन केवल लीज क्षेत्र के भीतर ही सीमित हो। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि खनन क्षेत्र को स्पष्ट रूप से चिह्नित करने के लिए पोल लगाए जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर