एनआईटी श्रीनगर में लड़कों के छात्रावास के कमरों में लगी आग, दो कमरों को पहुंचा नुकसान

श्रीनगर, 4 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर में बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में लड़कों के छात्रावास के दो कमरों में आग लगने की घटना में उन्हें नुकसान पहुंचा है।

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा अधिकारियों के अनुसार आग दोपहर 1ः20 बजे तीन मंजिला इमारत के छात्रावास के एक कमरे में लगी और तेजी से दूसरे कमरे में फैल गई जिससे दोनों कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि अग्निशमन सेवाओं और एनआईटी कर्मचारियों की समय पर प्रतिक्रिया ने आग पर तुरंत काबू पा लिया जिससे और अधिक नुकसान होने से बच गया। उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि घटना के समय छात्र इन कमरों में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर