आईटीबीपी जवान संजय कुमार पंचतत्व में विलीन

धर्मशाला, 22 जनवरी (हि.स.)। आईटीबीपी के जवान संजय कुमार (44) का अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ पालमपुर के समीप उनके पैतृक गांव पढियारखर में किया गया। शहीद के बेटे ने संजय की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

पालमपुर के विधायक, आशीष बुटेल ने संजय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। विधायक ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और संकट की इस घड़ी में परिजनों को दुःख सहने के लिये भगवान से प्रार्थना की।

गौरतलब है कि संजय कुमार आईटीबीपी की 90वीं बटालियन में कार्यरत थे और अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। संजय कुमार पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे। संजय अपने पीछे धर्मपत्नी रजनी देवी, बेटे आर्यन, संचित तथा पिता शालीराम को छोड़ गये हैं। शहीद की अंतिम यात्रा में तहसीलदार पालमपुर और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर