सलूंबर के बाजार में दिखा लेपर्ड, मच गई अफरा-तफरी 

उदयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के सलूंबर जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नागदा बाजार में एक लेपर्ड देखा गया। लेपर्ड के अचानक शहर के बीचों-बीच आ जाने से लोग दहशत में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लेपर्ड सुबह करीब 8 बजे बाजार में नजर आया। इसके बाद वह भागकर एक मकान की छत पर पहुंच गया। लेपर्ड ने कई घरों की छतों पर आना-जाना शुरू कर दिया, जिससे इलाके के लोग भयभीत हो गए।

स्थानीय निवासियों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय वनकर्मियों की एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। साथ ही, उदयपुर से विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। लेपर्ड को सुरक्षित पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

वर्तमान में लेपर्ड मकानों की छतों पर घूम रहा है। वन विभाग ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर