15 दिनों मेंं ही उखड़ गई टायरिंग, सडक़ पर पडऩे लग गए गड्ढे

मंडी, 22 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के नागचला से लेकर पंडोह तक फोरलेन निर्माण में कंपनी द्वारा की गई टायरिंग मात्र 15 दिनों में ही उखडऩे लगी है। आलम यह है कि सडक़ पर पडऩे वाले इन गड्ढों का आकार दिनों दिन बढ़ता जा रहा हैर्। टायरिंग के उखडऩे को लेकर राहगीरों और पंडोह वासियों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सडक़ पर टायरिंग उखडऩे से यहां पर आए दिन टू व्हीलर सवार हादसे का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं। मंडी से पंडोह तक जो टायरिंग की गई है उसका यही हाल है।

नवोदय स्कूल और आर्मी कैंप के पास जो टायरिंग हुई है वहां जगह-जगह गड्ढे पडऩा शुरू हो गए हैं। फोरलेन पर जिस रफतार से गाडिय़ां चलती हैं तो अचानक ही उनका सामना गड्ढों से हो जाता है और इस कारण वाहनों के कलपुर्जे भी टूट रहे हैं। लोगों ने कंपनी प्रबंधन द्वारा किए गए इस कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन से इसकी जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। आलम यह हो गया है कि टायरिंग उखड़कर उसमें डाली गई बजरी सडक़ के एक किनारे पर जाकर इक_ा हो गई है जिससे वाहनों की दुर्घटना का ज्यादा अंदेशा बना हुआ है।

इधर, केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है। कुछ स्थानों पर टायरिंग उखड़ी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस कार्य को दुरूस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि यह फाइनल कार्य है और जो भी कमियां रही हैं उनमें सुधार कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर