सोनीपत: नायब सरकार ने नौकरी देकर कई घराें काे दी खुशियां:प्रदीप सांगवान

30 Snp-3     सोनीपत: नौकरी की खुशी और दीपावली     का जश्न एक मनाते हुए ग्रामीणों के साथ प्रदीप सांगवान।

सोनीपत, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के बरोदा हलका से पूर्व उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने

भादोटी गांव में पहुंचे तो यहां पर जिन परिवाराें में बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी

लगे हैं उन सभी ने नायब सरकार आभार व्यक्त किया है।

बुधवार को प्रदीप सांगवान ने कहा कि कि नायब सरकार ने नौकरी

देकर खुशियों की बरसात कर दी। दीपावली के त्यौहार को खुशहाली की रोशनी दे दी है। प्रदेश

की नायब सरकार ने बिना खर्ची पर्ची के नौकरी देकर नायाब काम किया है। अभी हाल में हुई

नियुक्तियों में इस गांव के 16 युवकों को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिली।

सभी ने प्रदीप सांगवान व भाजपा की प्रदेश सरकार का इसके लिए

धन्यवाद किया। सांगवान ने भी सबको बधाई देते हुए कहा कि सभी ने ईमानदारी व निष्ठा से

अपने अपनी ड्यूटी करनी चाहिए। सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर उनके

साथमुड़लाना ब्लाक समिति के चेयरमैन मनोज शर्मा,जिला

मीडिया सह प्रभारी डॉ.राममेहर राठी, सरपंच सत्यवान बैरागी, सरपंच सतपाल मान, मास्टर

सुरेश कुमार, अनिल, रिंकू, आशीष, दीपक, तन्नू, रूपा, साहिल आदिउपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर