आतंकी घुसपैठ केस में एनआईए का जम्मू संभाग में आठ स्थानों पर छापा
- Admin Admin
- Nov 21, 2024

जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज हाल ही में दर्ज एक मामले में जम्मू संभाग में आठ स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पाकिस्तानी आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ की जांच के सिलसिले में की गई है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए के अधिकारी रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ सहित कई जिलों में परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। छापेमारी का उद्देश्य सबूत जुटाना और आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को खत्म करना है। माना जा रहा है कि आतंकवादी के सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह