शादी के बंधन बंधी ओलंपियन नेहा  

25 Snp-1  सोनीपत: ओलंपियन नेहा गोयल की शादी के फोटो25 Snp-1  सोनीपत: ओलंपियन नेहा गोयल की शादी के फोटो

सोनीपत, 25 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा

की ओलंपियन और महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की सदस्य

नेहा गोयल ने रविवार रात को शादी कर ली। करनाल के हॉकी खिलाड़ी सुनील के साथ उन्होंने

सोनीपत के रजवाड़ा पैलेस में खुले आसमान के नीचे सात फेरे लेकर अपने

प्यार के आठ साल के रिश्ते को गृहस्थी में बदल लिया। नेहा

और सुनील ने आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर परिवार की सहमति से लव-कम-अरेंज

मैरिज की। शादी में परिवार के सदस्यों के साथ नेहा के कोच और साथी खिलाड़ियों ने भी

हिस्सा लिया। नेहा ने इस खास मौके पर अपनी मां के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि हर

मुश्किल परिस्थिति का सामना डटकर करना चाहिए। उन्होंने बेटियों के सपनों को सपोर्ट

करने का संदेश दिया। सुनील

बैंड-बाजे और घोड़ा-बग्गी पर सवार होकर रजवाड़ा पैलेस पहुंचे। बारात का पारंपरिक

स्वागत हुआ और शादी की रस्में तारों की छांव में संपन्न हुईं। शादी के बाद सुनील अपनी

पत्नी नेहा को लेकर करनाल रवाना हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर