राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी 21 नवंबर को सिरमौर दौरे पर

नाहन, 19 नवंबर (हि.स.)। राजस्व, उद्यान, जनजातीय विकास और लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी आगामी 21 नवंबर को जिला सिरमौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में आयोजित कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मंत्री जगत सिंह नेगी अपने प्रवास के दौरान क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे और स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर