श्री राम आविर्भाव महोत्सव का सफल आयोजन

भागलपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अटल विचार परिषद के मुख्य संरक्षक एवं श्री राम कर्मभूमि न्यास के संस्थापक अश्विनी कुमार चौबे के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति सह स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष तथा अयोध्या में श्री राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में बुधवार को भव्य श्री राम आविर्भाव महोत्सव मैं अटल रहूँगा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में श्री राम लला का विशाल पोर्ट्रेट विग्रह रहा, जिसे स्थानीय कलाकारों ने चावल के आटे एवं कोयले की गर्दी से तैयार किया। यह 2500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था। इसे केवल 10 घंटों में तैयार किया गया, जो गिनीज ऑफ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ।‌ इस कार्य को भागलपुर के कलाकार अनिल कुमार एवं दिलीप कुमार ने सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस अवसर पर भागलपुर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों को विशिष्ट अटल सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध गायक चेतन चौबे ने भगवान श्री राम के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूली बच्चों ने निबंध, क्विज़ एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन अभय घोष सोनू ने किया।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतोष शाह एवं भागलपुर जिले के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय घोष सोनू, चंदन ठाकुर, श्वेता सुमन, प्रणब दास, शशि मोदी, पंकज सिंह, मुन्ना सिंह, सुधीर चौधरी, कोका चौबे, नीतेश चौबे, निरंजन सिंह, दीपक शाह एवं अन्य का विशेष योगदान रहा। डॉ अर्जित शाश्वत चौबे ने इस कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति, युवा सशक्तिकरण एवं भगवान श्री राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, सम्मानित गणमान्यजनों और आयोजन समिति का आभार प्रकट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर