धान की ख़रीद पर राजनीति कर रही है आप सरकार : चुघ

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंजाब में धान की ख़रीद में हो रहे कुप्रबंधन और देरी पर आम आदमी पार्टी की सरकार की कड़ी निंदा की।

बुधवार को मीडिया से बातचीच में उन्होंने कहा कि धान की ख़रीद में हो रही देरी ने स्पष्ट रूप से भगवंत मान सरकार की किसानों की मदद करने में नीतिगत अक्षमता को उजागर कर दिया है। इस स्थिति का ठीकरा केंद्र पर फोड़ना राज्य सरकार का एक और हथकंडा है, जिससे पंजाब की जनता को गुमराह किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी अपनी कमियां छुपाने के लिए भाजपा के खिलाफ झूठा प्रदर्शन कर रही है।

चुघ ने कहा कि किसानों के हित में केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को धान ख़रीद के लिए 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है लेकिन राज्य का प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से विफल रहा है और पंजाब पर एक कृत्रिम संकट खड़ा कर दिया है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने चावल को बंदिशों से भी मुक्त कर दिया, जिससे आज देश का अन्नदाता अपना उत्पाद पूरे विश्व में बेच सकता है।

चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने हमेशा किसानों के हितों की रक्षा में मजबूती से खड़े होकर न केवल एमएसपी में बढ़ोतरी की है बल्कि किसान समृद्धि केंद्रों के माध्यम से उर्वरक जैसी सुविधाएं किसानों के दरवाजे तक पहुंचाने का काम भी सुनिश्चित किया है। पंजाब में आआपा सरकार ने पूरी स्थिति को बिगाड़ दिया है, जिससे राज्य का पूरा किसान समुदाय संकट में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर