दो इंस्पेक्टरों का एसीबी से तबादबला हुआ
- ekta chouhan
- Nov 20, 2024

दो इंस्पेक्टरों का एसीबी से तबादबला हुआ
जम्मू
पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक आदेश जारी करके दो इंस्पेक्टरों का एसीबी से तबादला किया गया है। उन्हें अलग अलग जोन में भेजा गया है। आदेश में इंस्पेक्टर जलालुदीन फानी को जम्मू जोन तथा शेख असद को कश्मीर जोन में लगाया गया है। इससे पहले भी पीएचक्यू की तरफ से एक आदेश जारी करके इंस्पेक्टरों को अलग अलग विंग में भेजा गया था।