चोरी के आरोप में तीन चोर गिरफ्तार

चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी (असम), 22 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने चोरी मामले में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र इलाके में चलाया गया अभियान के दौरान तीन चोरों को चोरी की सामग्री समेत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अभिजीत तालुकदार उर्फ जय (23), दीपांकर दास (20) और विकास दास (19) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से बंगालबस्ती इलाके से चोरी गए दो इनवर्टर की बैटरी, दो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार तीनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर