कानपुर : इलेक्ट्रॉल पीने से मासूम की मौत, मां समेत दो की हालत नाजुक

कानपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। काकादेव थानाक्षेत्र अंतर्गत में संदिग्ध इलेक्ट्रॉल पीने से चार साल के मासूम बच्चे कृष्णा की मौत हो गई। उसकी मां और एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर इलेक्ट्रॉल के पैकेट और दवाओं को जांच के लिए लैब भेजा।

पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि मतैयापुरवा इलाके में रहने वाले आशु राजपूत दोना पत्तल की फैक्ट्री चलाते हैं। उसने बताया कि कुछ दिनों से पत्नी मोहिनी की तबीयत खराब चल रही थी। लगातार उल्टियां होने की वजह से उन्हें कमजोरी लग रही थी। शनिवार को घर के पास से एक मेडिकल स्टोर से इलेक्ट्रॉल और दवा लेकर आए। इलेक्ट्रॉल का पाउडर पानी में घोलकर पत्नी को दिया और फिर अपने काम पर चला गया। बाद में पत्नी ने वही इलेक्ट्रॉल चार साल के बेटे को दिया। इसके अलावा छोटे भाई के बेटे गगन को भी पिलाया।

इलेक्ट्रोल पीने के कुछ ही देर के बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी। तेज उल्टियां शुरू हाे गई। हालत खराब होने पर सभी काे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद उनके बेटे कृष्णा की मौत हो गई। जबकि पत्नी मोहिनी और पांच वर्षीय भतीजे गगन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद लोगों में यह चर्चा है कि इलेक्ट्रॉल जैसे साधारण ड्रिंक का सेवन करने से बच्चे की मौत कैसे हो सकती है। इस घटना पर पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपाेर्ट का इंतजार किया जा रहा है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप