
सीतापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस काे बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यायिक अभिरक्षा से फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामिया अपराधी लवकुश मिश्रा को कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोंसले के नेतृत्व में कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस टीम ने बहुगुणा चौराहे से हाइवे की ओर जाने वाली सर्विस लेन के तिराहे से आरोपित को धर दबोचा। अभियुक्त 23 दिसंबर 2025 से न्यायिक अभिरक्षा से फरार चल रहा था, जिसके संबंध में कोतवाली नगर थाने में मु.सं. 396/25 धारा 261/262/260(बी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त लवकुश मिश्रा पुत्र स्व. रामचन्द्र मिश्रा निवासी कोड़रा मजरा सिरसा, थाना बिसवां, जनपद सीतापुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अश्मित भारती, कांस्टेबल रवि सिंह व आशीष मौर्या शामिल रहे। वहीं स्वाट/सर्विलांस टीम से निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद शुक्ला, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, सोहनपाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। थाना प्रभारी ने बुधवार काे बताया कि अभियुक्त काे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



