हिसार : एचएयू ने बाजरा की एचएचबी-299 के लिए प्राइवेट सेक्टर की कंपनी से किया समझौता
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किए जा
रहे उन्नत किस्मों के बीज देश एवं प्रदेश के किसानों तक उपलब्ध करवाने के लिए पब्लिक
प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत तकनीकी व्यवसायीकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति वर्धक
हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ नॉन एक्सक्लूसिव लाइसेंस एग्रीमेंट किया है।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने मंगलवार काे बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे शोध किसानों
तक पहुंचाना विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। शोध कार्यों और नवीनतम तकनीकों को
अविलंब किसानों तक पहुंचाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। उपरोक्त
समझौते के तहत विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बाजरे की उन्नत किस्म एचएचबी-299 का बीज
तैयार कर कंपनी किसानों तक पहुंचाएगी ताकि किसानों को इस किस्म का विश्वसनीय बीज मिल
सके और उनकी पैदावार में बढ़ोतरी हो सके।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज की उपस्थिति में शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट
लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय की ओर से अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर
गर्ग तथा कंपनी की ओर से सहायक निदेशक रजत आर्य ने हस्ताक्षर किए।
विश्वविद्यालय के साथ किसानों को भी होगा फायदा
उपरोक्त किस्म से अन्य किस्मों के मुकाबले अधिक पैदावार मिलती है। यह रोग-रोधी
और अधिक लौह युक्त (73 पीपीएम) संकर किस्म है। इसके सिट्टे शंक्वाकार व मध्यम लंबे
होते हैं। एचएचबी 299 किस्म 80-82 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। बेहतर देखभाल करने
पर 49.0 मन प्रति एकड़ पैदावार देने की क्षमता रखती है। यह किस्म जोगिया रोग रोधी भी
है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



