हिसार : ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने आंशिक भूख हड़ताल कर जताया रोष

हिसार, 23 दिसंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन

वर्कर्स यूनियन की सातरोड सब यूनिट ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ केंद्रीय कमेटी

के आह्वान पर उपमंडल अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे

तक तीन घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल कर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सब

यूनिट प्रधान बोबिंद्र हुड्डा ने की तथा संचालन सब यूनिट सचिव मुकेश कुमार खांडा ने

किया।

इस दौरान यूनियन ने उपमंडल अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के बिजली मंत्री के

नाम ज्ञापन सौंपा और ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत वापस लेने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारी

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी के सदस्य जेई धर्मेंद्र शर्मा ने मंगलवार काे कहा

कि बिजली कर्मचारियों के तकनीकी स्टाफ का ऑनलाइन तबादला करना विभागीय जोखिमों को पूर्ण

रूप से नजरअंदाज करना है। उन्होंने कहा कि यदि लाइनमैन, एएलएम, एएफएम, एसएसए बदले जाएंगे

तो इसके कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होगी और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होगी। इसलिए

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी ना तो विभाग हित में है और ना ही कर्मचारियों के हित में है।

इसलिए संगठन ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध करता है।

प्रदर्शन को यूनिट नंबर 2 से सचिव रमेश झोरड़, रविंद्र बिश्रोई, मुकेश गौतम,

सब यूनिट से मुकेश खांडा, कमल पूनिया, रविंद्र सैनी, दिनेश, पवन शर्मा, आत्माराम व

एसकेएस ब्लॉक से हरिकेश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर