सोनीपत: नगर निगम की अंतिम बैठक में विकास प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

सोनीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। नगर

निगम हाउस के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम बैठक शुक्रवार काे मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता में जिला

परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के समग्र और संतुलित

विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। वार्ड अनुसार प्रस्तावित और

प्रगति पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जनहित से संबंधित प्रस्तावों को

सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

बैठक

में स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, पेयजल आपूर्ति की नियमितता, सड़कों की

मरम्मत, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सीवरेज सुधार तथा नागरिक सुविधाओं के विस्तार जैसे

मुद्दों पर निर्णय लिए गए। मेयर राजीव जैन ने अपने संदेश में कहा कि वर्तमान कार्यकाल

के दौरान नगर निगम ने नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर

विकास कार्य किए। सभी पार्षदों और अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से शहर को विकास

की नई दिशा मिली है।

मेयर

ने कहा कि नगर निगम की योजनाओं का उद्देश्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन

स्तर को बेहतर बनाना रहा है। बैठक के समापन पर मेयर ने पूरे कार्यकाल में सहयोग के

लिए पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में नगर

निगम आयुक्त हर्षित कुमार, संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा

सहित सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना