हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि में नववर्ष के उपलक्ष्य में परिवार मिलन समारोह

हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह

सभागार के सामने परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.

नरसी राम बिश्नोई ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिक्षकों व कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

दी तथा उनके परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम

महिला डा. वंदना बिश्नोई व कुलसचिव डा. विजय कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय

परिवार के लिए जलपान का आयोजन किया गया।

गुजविप्रौवि परिसर में नववर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार काे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

गुरु जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान के सौजन्य से हुए इस हवन यज्ञ में

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा.

वंदना बिश्नोई मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। हवन यज्ञ की अध्यक्षता विश्वविद्यालय

के कुलसचिव डा. विजय कुमार ने की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय

परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष

2026 विश्वविद्यालय के लिए नई ऊर्जा व स्फूर्ति लेकर आएगा। इस अवसर पर

विश्वविद्यालय के संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी

उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर