मकान में लगी भीषण आग, दाे की माैत

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। जगतपुरी इलाके में बुधवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।

दमकल विभाग के अनुसार दोपहर करीब 1.30 बजे जगतपुरी इलाके में मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचते ही दमकलकर्मियों ने देखा कि मकान से तेज लपटें और घना धुआं निकल रहा था, जिससे अंदर फंसे लोगों की जान का खतरा बना हुआ था।

दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया और भीड़ को नियंत्रित किया, ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई बाधा न आए। आग बुझाने के साथ-साथ दमकलकर्मियों ने मकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

बचाव अभियान के दौरान दमकल कर्मियों ने एक महिला और एक पुरुष को मकान के अंदर से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टराें ने दाेनाें काे मृत घाेषित कर दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गाैतम के अनुसार, 31 दिसंबर को दोपहर करीब 1:36 बजे थाना जगतपुरी में पीसीआर कॉल के जरिए मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग डी-38, गली नंबर-5, हजारा पार्क, शिवपुरी स्थित करीब 50 गज के मकान की पहली मंजिल पर लगी थी।

आग की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दमकलकर्मियों और पुलिस ने संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य चलाया। इस दौरान मकान के अंदर फंसे प्रेम सागर मल्होत्रा (75) और उनकी पत्नी आशा मल्होत्रा (65) को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

दोनों को तुरंत गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मौत का कारण धुएं से दम घुटना प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग पहली मंजिल पर रखे एलपीजी सिलेंडर के फटने से लगी। हालांकि, आग लगने के सही कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी