सोनीपत के गन्नौर से शामली के लिए बस सेवा पुनःशुरू, ग्रामीणों में खुशी

सोनीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। गन्नौर

विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए परिवहन सुविधा को लेकर बड़ी पहल की गई है। लंबे

समय से बंद पड़ी गन्नौर-शामली रोडवेज बस सेवा को गुरुवार से पुनः शुरू कर दिया गया।

गांव खेड़ी गुर्जर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ सतकुम्भा धाम से विधायक देवेंद्र कादियान ने

सोनीपत डिपो की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस सेवा बहाल होने से दैनिक यात्रियों

के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़

होना आवश्यक है। ग्रामीणों को आवागमन में लंबे समय से कठिनाइयों का सामना करना पड़

रहा था। जनहित को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग से समन्वय कर यह सेवा पुनः शुरू

करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस बस सेवा से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सामाजिक,

व्यापारिक और सांस्कृतिक संपर्क और मजबूत होंगे।

सोनीपत

डिपो के महाप्रबंधक संजय कुमार ने जानकारी दी कि फिलहाल एक बस के माध्यम से सेवा आरंभ

की गई है। यात्रियों की संख्या और प्रतिक्रिया के आधार पर भविष्य में समय-सारिणी में

बदलाव या फेरों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

उल्लेखनीय

है कि कोरोना महामारी से पहले इस मार्ग पर पानीपत डिपो की बस का संचालन होता था, जो

लॉकडाउन के दौरान बंद हो गई थी। बाद में तकनीकी कारणों से सेवा शुरू नहीं हो सकी। क्षेत्रवासी

लगातार इस रूट को बहाल करने की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया गया है। यह बस प्रतिदिन

सुबह 07:30 बजे बिलन्दपुर से रवाना होकर खेड़ी गुर्जर, भौरा रसूलपुर, छदिया, चुलकाना

धाम, समालखा, बिहोली, बापौली और सनोली यमुना सीमा होते हुए शामली पहुंचेगी। फिलहाल

प्रतिदिन एक ही फेरा निर्धारित किया गया है। बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता

व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधि और परिवहन विभाग का आभार जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना