हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को एफ्लुएंस डिजिटल सॉल्यूशंस में मिला प्लेसमेंट

सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर के पद पर चयनित हुआ शिवमकुलपति व अन्य अधिकारियों ने दी विद्यार्थी को बधाईहिसार, 08 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से एफ्लुएंस डिजिटल सॉल्यूशंस के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कार्यक्रम के एक विद्यार्थी को प्लेसमेंट मिला है। विद्यार्थी को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे इस उपलब्धि पर बहुत गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एफ्लुएंस डिजिटल सॉल्यूशंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नियमित प्लेसमेंट गुजविप्रौवि की एकेडमिक उत्कृष्टता और ग्रेजुएट रोजगार में बढ़ती स्थिति को दर्शाते हैं। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थी को बधाई दी और उनके समर्पण, अनुशासन और लगातार प्रयासों की सराहना की।भर्ती प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, एफ्लुएंस डिजिटल सॉल्यूशंस की ऌफ टीम ने, ऌफ एसोसिएट बबीता कौशिक के नेतृत्व में, एक आकर्षक प्री-प्लेसमेंट प्रेजेंटेशन आयोजित किया। इस सेशन ने छात्रों को कंपनी के कार्य वातावरण, मुख्य परिचालन क्षेत्रों और संगठनात्मक मूल्यों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की, साथ ही गुणवत्ता मानकों, नवाचार-आधारित पहलों और तकनीकी उत्कृष्टता पर इसके मजबूत जोर को भी उजागर किया।प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक सीएसई, आईटी व सीएसई-एआईएमएल कार्यक्रम के 56 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संरचित चयन प्रक्रिया में तकनीकी दक्षता व संचार कौशल पर केंद्रित दो टेलीफोनिक साक्षात्कार राउंड शामिल रहे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक सीएसई के विद्यार्थी शिवम कुमार को सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर के पद पर चयनित किया गया है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय बीटेक सीएसई अंकित ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर