गुवाहाटी में भारत कौशल की पूर्वोत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। भारत कौशल 2025-26 की पूर्वोत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता आज से यहां के गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में शुरू हुयी। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने किया। प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के युवा 26 अलग-अलग कौशल श्रेणियों में हिस्सा ले रहे हैं।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अनुसार उद्घाटन समारोह में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नानी गोपाल महंता, असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्रालय के संयुक्त सचिव हिना उस्मान समेत कई लोग मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने कहा कि भारत कौशल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह मेहनत, अनुशासन और काम की गरिमा का उत्सव है। पूर्वोत्तर के युवा भारत की कुशल कार्यबल का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा और कौशल विकास को जोड़ने से रोजगार और उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे। इस प्रतियोगिता में 162 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, फैशन टेक्नोलॉजी, बेकरी, होटल रिसेप्शन, रेस्टोरेंट सर्विस, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल, रिटेल सेल्स और विजुअल मर्चेंडाइजिंग जैसी कई श्रेणियां शामिल हैं।

खास बात यह है कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डिंग और इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन जैसे तकनीकी क्षेत्रों में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आगे राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलेगा और चुनिंदा प्रतिभागी सितंबर 2026 में शंघाई में होने वाली वर्ल्डस्किल्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर