जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गंदेरबल में 6 वाहन जब्त किए

जम्मूू, 1 दिसंबर (हि.स.)

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्रमश कंगन पुलिस थाना गुंड पुलिस थाना और सोनमर्ग पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों से गौण खनिजों के अवैध निष्कर्षण और परिवहन में शामिल 5 ट्रैक्टर और 1 टिपर जब्त किए हैं

ये वाहन बिना वैध अनुमति के खनिजों का परिवहन करते पाए गए और बाद में संबंधित पुलिस टीमों ने भूविज्ञान और खनन विभाग के साथ मिलकर उन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अपना दृढ़ संकल्प दोहराया है

आम जनता को एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे खनिजों के अवैध खनन और परिवहन में शामिल न हों उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA