हिसार : शिक्षकों को मिलेगी गुणवत्ता आधारित शोध की प्रेरणा : बिश्नोई
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
शोध प्रोजेक्ट्स के तहत गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को दिए
गए लैपटॉप
हिसार, 02 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
ने अपने शिक्षकों में शोध कौशल को बढ़ाने के लिए खास योजना के तहत नवनियुक्त शिक्षकों
को शोध के लिए प्रोत्साहित किया है। विश्वविद्यालय ने 29 नवनियुक्त शिक्षकों को माइनर
शोध प्रोजेक्ट दिए हैं। इन शिक्षकों को शोध कार्य के लिए लैपटॉप भी उपलब्ध करवाए जा
रहे हैं। नववर्ष के उपलक्ष्य पर नौ शिक्षकों को लैपटॉप वितरित भी किए गए है। माइनर
शोध प्रोजेक्ट्स की फंडिंग विश्वविद्यालय की ओर से ही है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे कहा कि गुजविप्रौवि की पहचान एक गुणवत्ता
आधारित शोध विश्वविद्यालय के रूप में है। गुणवत्ता आधारित शिक्षण व शोध के कारण ही
गुजविप्रौवि विश्वस्तर पर लगातार उच्च रैंकिंग हासिल कर रहा है। शिक्षकों को नियुक्ति
के समय से ही गुणवत्ता आधारित शोध के लिए प्रेरित करने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को
विश्वविद्यालय द्वारा शोध प्रोजैक्ट दिए गए हैं। इन प्रोजैक्टक्स के माध्यम से नवनियुक्त
शिक्षक न केवल शोध को अंजाम देंगे, बल्कि शोध की नई तकनीकों और संभावनाओं के बारे में
भी जानकारी प्राप्त करेंगे। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी शोध प्रोजेक्ट्स प्राप्त करने वाले शिक्षकों
को बधाई दी है तथा कहा है कि इससे विश्वविद्यालय की शोध गुणवत्ता और अधिक बेहतर होगी।
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रधान विनोद गोयल ने नवनियुक्त शिक्षकों को शोध
प्रोजेक्ट देने की योजना के लिए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की प्रशंसा की है तथा
कहा है कि इससे शिक्षक शोध के लिए प्रेरित होंगे। शोध प्रोजेक्ट प्राप्त करने वाले
शिक्षकों ने भी इस पहल के लिए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार व्यक्त किया है
तथा कहा है कि इससे उन्हें शोध कौशल बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही भविष्य में बड़े शोध
प्रोजैक्ट्स के लिए आवेदन करने के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी
सलाहकार (प्रशासनिक) प्रो. विनोद छोकर तथा तकनीकी सलाहकार (मानव संसाधन प्रबंधन) प्रो.
संदीप राणा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



