सिरसा: गुरुओं की शिक्षाओं व बलिदान को जन-जन तक पहुंचा रही है सरकार: मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Dec 26, 2025

सिरसा, 26 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बलिदान भारत की चेतना है। गुरु तेग बहादुर के परिवार ने धर्म व आत्म सम्मान की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार की कुर्बानी दे दी। ऐसे बलिदानियों द्वारा दिखाए गए रास्तों पर हरियाणा सरकार अमल करते हुए गुरुओं की शिक्षाओं व बलिदान को जन-जन तक पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में साहिबजादों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने साहिबजादों की शौर्य गाथा से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर से लेकर चारों साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, उस तरह की मिसाल कहीं नहीं मिलती। गुरुओं व बलिदानियों की धर्म व आत्म सम्मान की रक्षा के लिए शहादत दी गई, उससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में गुरु तेग बहादुर व उनके परिवार द्वारा दी गई शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार प्रदेशभर में बलिदानियों के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सात व नौ साल की उम्र में फतेह व जौरावर ने धर्म की रक्षा के लिए खुद को जिंदा चिनवा दिया, लेकिन अन्याय व असत्य के खिलाफ झुकना स्वीकार नहीं किया।
प्रदेश के 6 लाख बच्चों में ऐसे शहीदों व बलिदानियों से जुड़ी शौर्य गाथा से संबंधित चार भाषाओं में प्रतियोगिता करवाई गई। 3450 स्कूलों में लेख लिखे गए ताकि आने वाली पीढ़ी इतिहास पढक़र समाज व राष्ट्र की मजबूती के लिए काम कर सके। उन्होंने कहा कि युगों-युगों तक सिख गुरुओं का यह बलिदान धर्म व आत्म सम्मान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर पीडि़त व वंचित के लिए काम कर रही है। पिछले दिनों सरकार ने 1984 में सिख दंगों के दौरान पीडि़त 121 परिवारों को नौकरी देने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हरियाणा सिख गुुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि हरियाणा सरकार नई पीढ़ी को सिख गुरुओं की वीरता, शौर्य व बलिदान से परिचित करवाकर सराहनीय कार्य कर रही है, ताकि समाज व राष्ट्र को मजबूती मिल सके। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे गुरु तेग बहादुर व उनके साहिबजादों द्वारा दिए गए बलिदान को याद कर आगे बढऩे का काम करें और धर्म को मजबूत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



