गणतंत्र दिवस 26 जनवरी काे मदिरा विक्रय हेतु शुष्क दिवस घोषित
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
जगदलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर हरिस एस के द्वारा 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदिरा विक्रय हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके तहत आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें 26 जनवरी 2026 दिन सोमवार को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु एतद द्वारा आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के तहत सर्व संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं मद्य भण्डागार जगदलपुर को नियत समयावधि के दौरान बंद रखे जाने सहित न तो मदिरा का विक्रय होने पावे और न ही किसी भी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे



