रिश्तों पर भारी हुआ दरिंदगी का दाग

--“रिश्तों का खून: जिस पर था भरोसा, उसी ने रौंदी मासूमियत”

सीतापुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को रिश्तों की मर्यादा को तार–तार कर देने वाली घटना सामने आई। एक ऐसा अपराध, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मात्र दस वर्ष की मासूम बच्ची… वही भतीजी, जिसे चाचा की ममता और सुरक्षा का साया मिलना चाहिए था, उसी पर कथित तौर पर दरिंदगी कर दी गई।

घटना के बाद खून से लथपथ हालत में किसी तरह घर पहुंची बच्ची ने जब कांपती आवाज में अपनी मां को आपबीती सुनाई, तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। मां ने बिना एक पल गंवाए डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के मां की तहरीर पर बिसवां कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित चाचा राजू को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

सीओ बिसवां अमन सिंह ने बताया कि पीड़िता की हालत सामान्य है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma