हिसार:थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप,सीएम ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित भाइयों ने मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई कार्रवाई

की गुहार

बोले, हमारी शिकायत झूठी मिले तो चाहे जूते मार

लेना

हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के सदर थाना क्षेत्र

के गांव जुगलान निवासी दो भाइयों से हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष अपनी

पीड़ा रखी। प्रशासन व पुलिस की तरफ पूरी तरह निराशा जताते हुए दोनों

भाइयों ने यहां तक कह दिया कि यदि हमारी शिकायत अलग मिले तो हमारे ही जूते मार लेना।

जुगलान गांव के दो भाई मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी के समक्ष गुरुवार को शिकायत लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनीं

और कहा कि शिकायत की जांच की जाएगी, हम जूते नहीं मारेंगे लेकिन यदि आपकी शिकायत झूठी

निकलती है तो कार्रवाई अवश्य होगी। मुख्यमंत्री

ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को उनकी शिकायत की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश

दिए।

जुगलान गांव निवासी दोनों भाइयों संदीप व सिद्धांत

के अनुसार वे दोनों कुछ दिन पहले सदर थाना में शिकायत देने गए थे। आरोप है कि सदर थाना

एसएचओ और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे ढाई घंटे तक थाने मे मारपीट की। इस दौरान

उनके थप्पड़ मारे। जब वे मारपीट की वीडियो बनाने लगे तो मोबाइल छीन लिया। युवकों ने

बताया कि डीजीपी तक ने इस मामले में संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस एसएचओ

ने गलत किया है, उसे डिमोट करके उसे थाने में लगाया जाए ताकि उसे अपने किए का एहसास

हो।

संदीप और सिद्धांत ने बताया कि 13 जनवरी को वह

एसएचओ की शिकायत लेकर चंडीगढ़ सीएम कार्यालय मिलने गए थे। मुख्यमंत्री ने तुरंत डीजीपी

को फोन कर कहा कि इन लड़कों की शिकायत पर कार्रवाई की जाए और आरोपी पुलिसकर्मियों पर

कार्रवाई की जाए। युवकों ने बताया कि इसके बाद हमारे पास एसपी हिसार का फोन आया और

कहा कि 14 जनवरी यानि अगले दिन ऑफिस आकर मिल लेना। शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने बताया

कि इसके बाद हम एसपी साहब से मिले तो उसका रवैया ठीक नहीं था। इसी मामले में मुख्यमंत्री

ने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर