हिसार :झगड़े में बीच बचाव से गुस्साए हमलावरों ने वृद्ध को मारी ईंट,हुई मौत
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
हमलावरों ने अस्पताल पहुंचकर की परिजनों से मारपीट, पुलिस पहुंची
हिसार, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव कैमरी में आपसी झगड़े के दौरान 70 वर्षीय
बुजुर्ग जगदीश की ईंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव
का माहौल बना हुआ है। परिजन गंभीर हालत में जगदीश को जिले के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे,
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नागरिक अस्पताल में उपस्थित परिजनों ने रविवार काे बताया कि यह घटना उस समय हुई जब गांव
की एक गली में कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। शोर सुनकर जगदीश अपने बेटे
के साथ मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान हमलावरों ने गुस्से
में आकर जगदीश पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट उनके पेट में लगी, जिससे वह मौके पर ही
बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की और परिजन तत्काल
अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामले ने उस समय और गंभीर रूप
ले लिया जब कथित हमलावर नागरिक अस्पताल तक पहुंच गए। आरोप है कि अस्पताल परिसर में
भी उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट की, जिससे वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी
मच गई।
घर पर भी हमला, सीसीटीवी कैमरे तोड़े
मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि अस्पताल की घटना के बाद हमलावर उनके घर तक पहुंच
गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। इससे परिवार में
डर और आक्रोश का माहौल है। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना
मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में मौजूद लोगों से पूछताछ
की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान
के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच
की जा रही है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



