धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में ‘आआपा’ के तीन नेताओं पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस थाना क्षेत्र में ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आम आदमी पार्टी से जुड़े तीन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299, 302 और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, अधिवक्ता खुशबू जॉर्ज ने थाना कनॉट प्लेस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि 17 और 18 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो के माध्यम से ईसाई समुदाय के पवित्र धार्मिक प्रतीक ‘सांता क्लॉज’ का अपमानजनक और उपहासपूर्ण चित्रण किया गया। यह वीडियो कनॉट प्लेस क्षेत्र में कथित रूप से एक राजनीतिक नाटक के दौरान रिकॉर्ड किए गए थे।
शिकायत में कहा गया है कि वीडियो में सांता क्लॉज की वेशभूषा में मौजूद व्यक्तियों को सड़क पर गिरते हुए, बेहोश दिखाया गया और उनके साथ नकली सीपीआर करते हुए धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाया गया। आरोप है कि यह सब जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सार्वजनिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा।
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह कृत्य धार्मिक मानहानि की श्रेणी में आता है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर संविधान के अनुच्छेद 19(2) में निर्धारित सीमाओं का उल्लंघन है। विशेष रूप से क्रिसमस जैसे प्रमुख धार्मिक पर्व से ठीक पहले इस तरह की सामग्री प्रसारित करना सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने वाला कदम बताया गया है।
पुलिस ने शिकायत के साथ उपलब्ध कराए गए सोशल मीडिया वीडियो लिंक, इंस्टाग्राम हैंडल और पेनड्राइव में संलग्न डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



