हिसार : निपुण भारत मिशन में तीन दिवसीय मुख्य प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं
संख्याज्ञान कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से आरोही मॉडल वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय अग्रोहा में आयोजित तीन दिवसीय मुख्य प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में हिसार, सिरसा एवं फतेहाबाद जिलों से कुल 117 मुख्य प्रशिक्षकों
ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम रतन ने शुक्रवार काे बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य
प्राथमिक स्तर पर बच्चों के सीखने के स्तर को गहराई से समझते हुए फाउंडेशनल लर्निंग
स्टडी के निष्कर्षों के आधार पर भाषा एवं गणित की बुनियादी दक्षताओं को कक्षा स्तर
पर प्रभावी ढंग से लागू करने की समझ विकसित करना था। इस दौरान प्रशिक्षकों को बताया
गया कि वे आगामी चरण में अपने-अपने खंडों में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे जिले का प्रत्येक बच्चा निपुण हरियाणा मिशन
के लक्ष्यों के अनुरूप भाषा एवं गणित में दक्ष बन सके।
प्रशिक्षण सत्रों में यह भी
रेखांकित किया गया कि बुनियादी स्तर पर निर्धारित दक्षताओं में निपुणता बच्चों के समग्र
शैक्षिक विकास की मजबूत नींव तैयार करती है, जो आगे की शिक्षा में उनकी सफलता सुनिश्चित
करती है। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए शिक्षकों को बेहतर
प्रशिक्षण देने के लिए अपनी-अपनी कार्ययोजनाएँ भी साझा कीं। सत्रों के दौरान फाउंडेशनल
लर्निंग स्टडी तथा भाषा एवं गणित की बुनियादी दक्षताओं पर केंद्रित रेमेडियल शिक्षण
को व्यावहारिक गतिविधियों, प्रभावी शिक्षण रणनीतियों एवं कक्षा-आधारित उदाहरणों के
माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में राजेश टंडन, कविता जांगड़ा,
मनोज त्यागी, मनोज, अनीता शर्मा, निशिम नागर एवं विजय कुमार ने विभिन्न सत्रों का कुशल
संचालन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमनदीप, विद्यालय के प्राचार्य
कृष्ण कुमार, जिला एफएलएन समन्वयक प्रमोद कुमार, एसपीआईयू सदस्य निशा, लैंग्वेज लर्निंग
फाउंडेशन से राजू लाल, अनिल, जयबीर, आरती, बिन्नी, किरण केशर, जनकराज, राजेश सहित अन्य
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



