सिरसा: बीस तोले आभूषण चोरी की वारदात सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

सिरसा, 31 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले में हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों को सुलझा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी के खिलाफ चोरी के छह मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। रानियां थाना प्रभारी गुरमिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि गांव संतनगर निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात लोग उसके घर का ताला तोड़ कर 20 तोले सोने-चांदी के आभूषण व करीब 50 हजार रुपये की चुरा ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी संतनगर जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि सिंह से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण व 45 हजार की नगदी बरामद की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने ऐलनाबाद, सिरसा व रानियां में चोरी की छह वारदातें करनी कबूल की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए अकसर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। इसके अलावा पुलिस ने कालांवाली में एक मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अमनदीप को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया है। कालांवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि संजीव कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma