सिरसा: रोडवेज की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

सिरसा, 14 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव हिमायूंखेड़ा के निकट बुधवार को हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। गोविंद निवासी मल्लेकां अपनी मोटरसाइकिल पर सुबह गांव मल्लेकां से मस्तानगढ़ काम पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस जो ठोबरियां से सिरसा की ओर जा रही थी, ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गोविंद पेंटर का काम करता था और सुबह भी काम पर जा रहा था।

उधर, नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में बुधवार सुबह जमाल बस स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर दो वाहन टकरा गए। धुंध के कारण हुए हादसे में स्कॉर्पियो और कार चौक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों वाहनों में सवार लोग सुरक्षित बच गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह चौक भट्टू नोहर रोड और सिरसा जमाल रोड के बीच स्थित है और अकसर हादसों का कारण बनता है। घनी धुंध के दौरान यह चौक चालकों को स्पष्ट दिखाई नहीं देता, जिससे वाहन इससे टकरा जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चौक का छोटा घेरा लगातार हादसों को न्योता दे रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma