CLAT UG में इंदौर की रिद्धि अग्रवाल की छठी रैंक:पिता बर्तन की दुकान चलाते हैं, बुआ के यहां रहकर पढ़ाई की, सेकेंड फीमेल टॉपर बनीं
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इंदौर की रिद्धि अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की है। ऑल इंडिया विमेंस रैंक में भी रिद्धि दूसरे स्थान पर रही हैं। 112 मार्क्स के साथ गिताली गुप्ता ने एग्जाम में टॉप किया। रिद्धि ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ क्लैट की तैयारी की थी। वे मध्यप्रदेश स्टेट की टॉपर बनी हैं। पिता बरतन की दुकान चलाते हैं बालाघाट में जन्मी रिद्धि की स्कूलिंग वहीं से हुई। उनकी 10वीं तक की पढ़ाई जिले के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल से हुई। उनके पिता राजीव अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और उनकी बर्तन की एक शॉप है। वहीं, मां माधुरी अग्रवाल हाउस वाइफ हैं। बुआ के यहां रहकर पढ़ाई की 10वीं कंप्लीट करने के बाद रिद्धि आगे की पढ़ाई के लिए इंदौर आ गईं। यहां वे अपने पेरेंट्स से दूर बुआ के घर में रहती हैं। कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की स्टूडेंट हैं इंदौर के कनाडिया गांव में मौजूद स्प्रिंग वैली पब्लिक स्कूल में उन्होंने एडमिशन लिया। यहां उन्हें रेगुलर क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। सीधे एग्जाम देने जाना होता है। वे कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की स्टूडेंट हैं। CLAT की प्रिपरेशन के लिए कोचिंग ली रिद्धि ने अप्रैल 2024 में CLAT की प्रिपरेशन कराने वाली एक कोचिंग इंस्टीट्यूट, VIDHIGYA में दाखिला लिया। फिर पूरे डेडिकेशन के साथ तैयारी में लग गईं। बिना शेड्यूल के पढ़ाई की रिद्धि बताती हैं कि उनका कभी कोई फिक्स्ड शेड्यूल नहीं था। उनकी कोशिश रहती थी कि सुबह जल्दी उठ जाए। वो डेली टारगेट सेट करती और उसे खत्म करती थीं। 9वीं क्लास में CLAT क्लियर करने का सोचा रिद्धि बताती हैं कि ऐसी कोई एक चीज नहीं है, जिसे देखकर वे बहुत मोटिवेट हुई और CLAT की प्रिपरेशन स्टार्ट कर दी। पढ़ाई के दौरान CLAT के सब्जेक्ट्स को देखते हुए धीरे-धीरे इंटरेस्ट डेवलप हुआ और फिर उसी के अनुसार पढ़ाई का शेड्यूल तय किया। कॉर्पोरेट लॉ में करियर बनाना चाहती हैं वे आगे चलकर अच्छे मार्क्स के साथ बोर्ड एग्जाम देंगी। इसके बाद अपने पसंदीदा लॉ कॉलेज, बेंगलुरु के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) में एडमिशन लेंगी। रिद्धि कॉर्पोरेट लॉ में अपना करियर बनाना चाहती हैं। उसके बाद और दूसरे करियर ऑप्शन को एक्सप्लोर करेंगी। जितना कम प्रेशर लेंगे, उतना अच्छा पेपर जाएगा रिद्धि बताती हैं कि जितना ज्यादा आप एग्जाम का लोड लेंगे उतना ही ज्यादा एग्जाम बिगड़ने के चांस हैं। जितना कम प्रेशर लेकर पढ़ाई करेंगे, पेपर उतना अच्छा होगा। इसलिए स्ट्रेस फ्री रहना जरूरी है। एक बार आपने अगर टारगेट बना लिया है तो फिर उसको पूरे फोकस और डेडिकेशन के साथ अचीव कर लो। उनका कहना है कि कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए ड्रॉप लेना सही विकल्प नहीं है। ---------------------------------------- CLAT 2026 से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... CLAT UG, PG 2026 रिजल्ट जारी:UG टॉप 100 में 36 लड़कियां, PG में 52; सबसे ज्यादा टॉपर्स बेंगलुरु, नई दिल्ली से कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 UG और PG के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CLAT 2026 परीक्षा में कुल 96.01% कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में 57% महिलाएं, 43% पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर थे। पढ़ें पूरी खबर...



