CBSE ने बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए टेली काउंसलिंग शुरू की:ओडिशा के स्कूल में आग लगी, 4 बच्चे जले; ग्रेजुएट्स के लिए 3250 भर्तियां निकलीं
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
आज टॉप स्टोरी में ओडिशा के स्कूल में आग लगने समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में OSSSC की 3250 वैकेंसीज समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में सुरेश कलमाड़ी के निधन समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. ओडिशा के स्कूल में थिनर से लगी आग ओडिशा के रायगड़ा जिले के एक स्कूल में पेंट थिनर से आग लग गई, जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, इस हाईस्कूल के चपरासी का बेटा बिनोद चार छोटे छात्रों को स्कूल की छत पर ले गया था। जहां वो सभी को पेंट थिनर से आग लगा कर दिखाने लगा। आग बाद में बेकाबू हो गई और छात्र झुलस गए। 2. CBSE ने फ्री साइको-सोशल काउंसलिंग शुरू की CBSE बोर्ड ने आज यानी 6 जनवरी से 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए फ्री साइको-सोशल काउंसलिंग का पहला फेज शुरू कर दिया है। इसका मकसद बोर्ड देने वाले बच्चों को सपोर्ट करना है ताकि वो बिना प्रेशर या स्ट्रेस के एग्जाम दे सकें। यह काउंसलिंग सर्विस 1 जून 2026 तक चलेगी। इसके लिए बोर्ड ने 24 घंटे अवेलेबल रहने वाला एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। स्टूडेंट्स 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं। यहां हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्टूडेंट्स जान सकते हैं कि एग्जाम की स्ट्रेस फ्री तैयारी कैसे होगी या टाइम मैनेजमेंट कैसे किया जाए। करेंट अफेयर्स 1. सुरेश कलमाड़ी का निधन 2. भारत ने EB-4 वीजा शुरू किया 3. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत आएंगे 4. मलयाली एक्टर पुन्नप्रा अप्पाचन का निधन टॉप जॉब्स 1. OSSSC ने 3250 पदों पर भर्ती निकाली ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी OSSSC ने रेवेन्यू ऑफिसर और ICDS सुपरवाइजर समेत अन्य के 3250 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर इस भर्ती की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 7 जनवरी से शुरू होंगे। कैंडिडेट्स 31 जनवरी तक आवेदन दर्ज कर सकेंगे। फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 31 जनवरी 2026 है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 2. IIT मद्रास में भर्ती इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास (IIT मद्रास) में जूनियर इंजीनियर के 3 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू किये हैं। उम्मीदवार 5 जनवरी से ऑफिशियल वेबसाइट iitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 है। आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें



