कानपुर: 42 लाख की ठगी करने वाला अपराधी देहरादून से गिरफ्तार

कानपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने 42 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। थाने में दर्ज मुकदमे में फरार अपराधी कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया।

एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्कर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली में 420 के तहत दर्ज एक मुकदमे में 42 लाख 29 हजार 600 रुपये की ठगी करने वाला अपराधी नरेन्द्र नाथ सोनी लंबे समय से फरार चल रहा था। वह फर्जी तरीके से लोगों के पैसे लेकर गायब हो गया था। पुलिस की कई टीमों ने लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अपराधी बार-बार लोकेशन बदलकर पुलिस से बचता रहा । वह दिल्ली, हरिद्वार से होते हुए देहरादून तक जा पहुंचा। इसके बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एक विशेष टीम उसका पीछा करती हुई उत्तराखंड-हरिद्वार और फिर देहरादून पहुंची। आखिरकार पुलिस ने देहरादून के डिफेंस एंक्लेव गेट के पास से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश रविन्द्र नाथ सोनी दिल्ली का रहने वाला है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।---------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप