झुंझुनू मे कार-डंपर की भिड़ंत में पांच लोग घायल

झुंझुनू, 6 दिसंबर (हि.स.)। झुंझुनू जिले के डूंडलोद कस्बे के पास शनिवार को एक कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सीकर से झुंझुनू की ओर जा रही एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे एक डंपर से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

कार में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से कार के क्षतिग्रस्त दरवाजों को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दो पुरुषों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग जयपुर में एक डिलीवरी महिला को छोड़कर अपने गांव टमकोर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश