कई घंटे चला हंगामा
नूंह, 12 जनवरी (हि.स.)।
पुन्हाना शहर के वार्ड नंबर 10 में हुए झगड़े में मारे गए जुले खां के मामले को लेकर गुस्साए परिजनों ने सोमवार दोपहर बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुन्हाना-जुरेहड़ा रोड़ पर जाम लगा दिया। जाम में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। करीब आधा घंटे तक चले जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इससे पहले मृतक के परिजनों ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शाम 8 बजे तक का समय दिया था। जिस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा और शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया गया।
नौ जनवरी की शाम वार्ड नंबर 10 निवासी शहजाद का पुत्र सोहेल पास की एक दुकान से सामान लेने गया था। इस दौरान बच्चा दुकान पर अलाव के पास रखी मूढ़ी पर बैठ गया।
इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के अनिल की बच्चे से कहासुनी हो गई। बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शहजाद सहित परिवार के लोग अनिल के घर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया।
झगड़े के दौरान जुले खां के सिर में गंभीर चोट लग गई। हालत बिगड़ने पर उसे पहले पुन्हाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान रविवार सुबह जुले खां की मौत हो गई।
मृतक के बेटे शहजाद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि मुख्य आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के आश्वासन के बाद माने परिजन, लोगों ने रोकी मैय्यत
विवाद शांत होने के बाद परिजन मैयत को लेकर कब्रिस्तान की ओर लेकर चलने लगे तभी आस पास के लोगो ने मैयत को रोक दिया। विरोध जताने वाले लोगों का कहना था की जब तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव नहीं दफनाया जाएगा। इसे लेकर कुछ देर तक परिजनों ,पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बहस भी हुई। हालात को देखते हुए शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने लोगों को समझाया , जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मैय्यत दफनाई गई। पूरे घटनाक्रम के दौरान क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया



