मृत नाबालिग के परिजनों से मिले मेयर गौतम देव

सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर एक अंतर्गत राजेंद्रनगर इलाके में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में मृत नाबालिग के घर मंगलवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।

एक नाबालिग की मौत से इलाके में शोक की लहर है। डंपर की चपेट में आने से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई थी। मेयर ने इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पत्रकारों से बातचीत में मेयर गौतम देव ने कहा कि शहर के बीचों-बीच भारी वाहनों, विशेषकर डंपरों की आवाजाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। इससे आम नागरिकों, खासकर बच्चों की जान को गंभीर खतरा होता है।

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर नगर निगम में जल्द ही एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल रहेंगे। बैठक में डंपर और अन्य भारी वाहनों के शहर में प्रवेश और आवाजाही के लिए समय-सीमा तय करने के साथ-साथ सख्त नियम लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा।

मेयर ने कहा कि किन मार्गों और किन समयों पर ऐसे वाहन गुजर सकेंगे, यह स्पष्ट रूप से निर्धारित किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार