भारतीय मूल के सिख को मिला ब्रिटिश एम्पायर अवॉर्ड:BBC, Sky News में काम किया, ब्रिटिश आर्मी में रिजर्व ऑफिसर हैं, जानें प्रोफाइल

भारतीय मूल के ब्रिटिश सिख जय सिंह सोहल को ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर यानी OBE सम्मान मिला। ब्रिटेन की प्रिंसेस ऐन ने जेम्स पैलेस में उन्हें यह सम्मान दिया। फर्स्ट वर्ल्ड वॉर में शहीद सिख सैनिकों की याद में पहला मेमोरियल बनाने और उन्हें सम्मान देने के लिए इनको OBE अवॉर्ड मिला है। साल 2015 में इन्होंने ये स्मारक बनवाया था। जय सिंह सोहल का मूल संबंध पंजाब के जालंधर से है। उनके दादा-दादी 1960 में भारत छोड़कर ब्रिटेन आए थे। उसके बाद वहीं रहने लगे। वहीं, इनके नाना-नानी कपूरथला से थे। बर्मिंघम में जन्मे सोहल ने लंदन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स एंड सोशल पॉलिसी में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद जर्नलिज्म से करियर की शुरुआत की। इनके पिता सोशल वर्कर थे और बर्मिंघम में ही काम करते थे। साल 2006 में इन्होंने ITV जॉइन किया और लगभग 4 साल तक अपनी सेवाएं दी। इसके साल बाद 5 साल बतौर प्रोड्यूसर SKY News में काम किया। कुछ साल जय सिंह सोहल ने पॉलिटिकल कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया। कई पॉलिटिकल पार्टीज को सलाह देने का काम किया है। इन्होंने सारागढ़ी के युद्ध पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘Saragarhi: The True Story’ भी बनाई है। इसमें ब्रिटिश भारतीय सिख सैनिकों की बहादुरी दिखाई गई है। जय सिंह ब्रिटिश आर्मी में रिजर्व ऑफिसर भी हैं। ये 2009 में स्टॉरब्रिज में 55 मिलिट्री इंटेलिजेंस में शामिल हुए थे। ये ISIS के खिलाफ हुए कई ऑपरेशनों में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा, 2020 में कोविड इमरजेंसी के दौरान सेना की ओर से वॉलंटियर के रूप में भी काम कर चुके हैं। सोहल को VRSM यानी वॉलंटियर रिजर्व सर्विस मेडल भी मिल चुका है। अवॉर्ड मिलने के बाद सोहल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'ये अवॉर्ड पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वर्दी में अपने देश की सेवा करने पर मुझे गर्व है! मेरे परिवार और दोस्तों का शुक्रिया जिन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया।' 23 साल पार्टी के कैंपेनर रहे, PCC का चुनवा भी लड़ चुके सोहल ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है। इन्होंने स्टूडेंट लीडर के रूप में 23 साल तक कंजर्वेटिव पार्टी के लिए युनिवर्सिटी में कैंपेनर का काम किया। ये 2019-21 में वेस्ट मिडलैंड्स PCC यानी पुलिस एंड क्राइम कमिश्नर के उम्मीदवार भी रहे हैं। वे कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय उम्मीदवार (Prospective Parliamentary Candidate) भी रहे हैं। शहीद सिख सैनिकों की याद में बनवाया मेमोरियल जय सिंह सोहल ने नवंबर 2015 में ब्रिटेन के नेशनल मेमोरियल आर्बोरटम, अलरेवास, स्टैफोर्डशायर में WW1 Sikh Memorial बनवाया था। यह स्मारक उन सिख सैनिकों के बलिदान की याद में बनवाया था, जो फर्स्ट वर्ल्ड वॉक में ब्रिटिश-इंडियन आर्मी के लिए लड़ा थे। ये मेमोरियल लगभग 150 एकड़ में बना है जहां 400 से अधिक स्मारक हैं। ------------------------------------- ये भी पढ़ें... इंडियन एस्ट्रोनॉमर राशि जैन ने खोजी नई गैलेक्सी:कहा- 10 अरब साल से भी पुरानी है, 'अलकनंदा' नदी पर नाम रखा; पढ़ें खास बातचीत भारतीय वैज्ञानिक राशि जैन ने अपने गाइड प्रो. योगेश वाडदेकर के साथ मिलकर एक नई गैलेक्सी की खोज की है। यह एक सर्पिलाकार (Spiral) गैलेक्सी है, जिसका नाम अलकनंदा रखा गया है। इसका नाम हिमालय की तलहटी में बहने वाली नदी अलकनंदा के नाम पर रखा गया है। इसे NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से खोजा गया है। पूरी खबर पढ़ें...