अवैध शराब की सप्लाई की करने वाला तस्कर गिरफ्तार:आलू की बोरियों में छिपाई 200 पेटी, चंडीगढ़ से बिहार जा रही थी; लखनऊ में पकड़ी

लखनऊ के इटौंजा इलाके में बिहार में सप्लाई के लिए चंडीगढ़ से लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब को यूपी एसटीएफ ने पकड़ लिया। टोल प्लाजा सीतापुर रोड थाना इटौंजा पर की गई कार्रवाई में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने एक तस्कर को पकड़कर भारी मात्रा माल बरामद किया। एसटीएफ की टीम बुधवार रात लखनऊ में सक्रिय थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आलू की बोरियों के बीच चंडीगढ़ से अवैध शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है। इसके बाद एसटीएफ, आबकारी विभाग और इटौंजा पुलिस ने टोल प्लाजा सीतापुर रोड इटौंजा पर घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई। आरोपी के पास अलग-अलग ब्रांड की 13 हजार 812 बोतलें बरामद हुई हैं। लोडिंग के बाद डिलीवरी की लोकेशन बताई जाती है पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसका एक गिरोह है, जो पंजाब और चंडीगढ़ से अंग्रेजी शराब मंगवाकर बिहार में सप्लाई करता है। आरोपी ने बताया कि माल चंडीगढ़ निवासी कपिल वर्मा ने लोड कराया था और बिहार पहुंचने पर आगे की डिलीवरी की लोकेशन बताई जाती। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना इटौंजा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।