आज की सरकारी नौकरी:बिहार लोक सेवा आयोग ने स्‍टेनो की भर्ती निकाली, इंडियन नेवी शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती नोटिफ‍िकेशन जारी

1. बिहार लोक सेवा आयोग ने स्‍टेनोग्राफर की भर्ती निकाली बिहार लोक सेवा आयोग ने स्‍टेनोग्राफर के 15 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट कर 2 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी स्‍ट्रीम में 12वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए एलिजिबल हैं। कैंडिडेट के पास हिंदी और अंग्रेजी में स्‍टेनो और कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग का डिप्‍लोमा या सर्टिफ‍िकेट होना जरूरी है। एज लिमिट : अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। महिला उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्‍त 2025 के आधार पर की जाएगी। एप्लिकेशन फीस : सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 100 रुपए। आरक्षित कैटेगरी के लिए फीस में छूट नहीं है। सैलरी स्ट्रक्चर : चयनित उम्‍मीदवारों को पे-स्‍केल लेवल 4 के अनुसार 25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। सिलेक्‍शन प्रोसेस : उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में 2.15 घंटे में 600 मार्क्‍स का पेपर हल करना होगा। वहीं स्किल टेस्‍ट में स्‍टेनो टाइपिंग का टेस्‍ट देना होगा। ऐसे करें अप्लाई : ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 2. इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफिसरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 260 रिक्‍त पदों पर अफसरों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 24 जनवरी से होगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 24 फरवरी तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : अलग-अलग ब्रांच के अनुसार, B.Com, B.Sc, B.Tech/B.E और M.A, M.Sc, MBA/PGDM, MCA डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। सबमरीन टेक इंजीनियरिंग और सबमरीन टेक इलेक्ट्रिकल ब्रांच में केवल पुरुष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अन्‍य सभी ब्रांच के लिए पुरुष और महिला उम्‍मीदवार दोनों आवेदन कर सकते हैं। एज लिमिट : एप्लिकेशन फीस : जारी नहीं सैलरी स्ट्रक्चर : वेतन सभी पद के अनुसार अलग-अलग होगा। प्रारंभिक वेतन ₹1,25,000/- प्रति माह के साथ अतिरिक्त भत्ते देय होंगे। सिलेक्‍शन प्रोसेस : मेरिट लिस्‍ट, SSB इंटरव्‍यू, डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्‍जामिनेशन। ऐसे करें अप्लाई : ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें ----------------------